“रामनगर पुलिस का छापा: कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद”

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar- मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक  हल्द्वानी के निर्देशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अलग अलग शराब तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे कच्ची शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किए गए

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की मेहनत, गाँव की तरक्की: ‘बाजयल’ से बदलेंगे जीवन के रंग


1. अभि0  गुरविन्दर सिंह S/O सुरजीत सिंह निवासी गौघाट के पास गौबरा  बाजपुर उ0सिंह नगर उम्र 23 वर्ष को मो0सा0 बिना नम्बर मे 209 कच्ची शराब परिवहन करते हुए छोई चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 344/25 धारा 60/72 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्रवेश का भंडाफोड़: कोविड के दौरान आई महिला ने बनवाए फर्जी आधार-पैन कार्ड


2. अभि0 विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र पहलवान सिंह निवासी करैलपुरी पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बदीसा स्टोन क्रेसर से आगे जंगल अर्जुन नाले को जाने वाले रास्ते से करीब 209 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर अभि0 के विरूद्द थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 345/25 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे कोसी नदी का सहारा लेकर तस्कर फरार, आबकारी टीम ने भारी मात्रा मे कच्ची शराब पकड़ी, video


पुलिस टीम –
1.उ0नि0 गणेश जोशी
2.कानि0रतन सिंह
3. का0 कविन्द्र सिंह
4. का0 भूपेन्द्र पाल
5.का0 प्रयाग कुमार
6. कानि0 विपिन शर्मा
7. कानि0  जसवीर सिंह
8. कानि0 संजय सिंह

Ad_RCHMCT