(रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal ramnagar-रामनगर के कौशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर रेलवे और उत्तराखंड के मध्य खेले गए मैच आज चौथे दिन मैच ड्रॉ हो गया। जिसमें रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे जवाब में उत्तराखंड की टीम ने पहली बारी में 398 रन पर ऑल आउट हो गई।

पहली बारी के आधार पर उत्तराखंड ने 65 रनों की बढ़त प्राप्त की। उत्तराखंड की तरफ से युवराज सिंह ने 92 कुणाल चंदन ने 50, भूपेन लालवानी में 78 और अभय नेगी ने 49 रन बनाए। रेलवे की तरफ से कुणाल यादव ने 5 हिमांशु सागवान और जेड ए खान ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर उत्तराखंड ने रेलवे से 65 रन की बढ़त प्राप्त की दूसरी पारी की शुरुआत रेलवे ने एक विकेट पर 85 रन बना लिए थे जिसमें जिसमें ए के आहूजा ने 42 विवेक सिंह ने 36 रन बनाएं उत्तराखंड की तरफ से अभय नेगी ने एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटना: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका आग में जली,  गहन पूछताछ

मैच का निर्णय न होने का कारण मैच रेफरी पी एम एस रेडी द्वारा मैच को ड्रॉ घोषित किया गया ।पहली पारी के बढ़त के साथ उत्तराखंड को तीन अंक प्राप्त हुआ और रेलवे को एक अंक प्राप्त हुआ। मैच के मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड के मयंक मिश्रा को मिला जिन्होंने रेलवे के पहली पारी में 6 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें 👉  उग्र विरोध! तीसरे दिन भी शराब ठेका बंद, लोग सड़कों पर उतर आए

मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक मिश्रा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के संयुक्त सचिव नूर आलम हिमांशु जोशी ,राहुल पवार ,शिशिर शर्मा ए के चहल, स्वाति राजपूत, भास्कर नंद सतीश पोखरियाल भूपेंद्र सिंह मेहरा, गौतम, हिमांशु चौहान मोहम्मद दानिश मोहम्मद इकरार, वीरेंद्र सिंह रावत, करतार सिंह चौहान और बहुत सारे खेल प्रेमी और वरिष्ठ क्रिकेटर उपस्थित रहे

Ad_RCHMCT