रामनगर नैनीताल: ग्राम सेमलचौड़ पोस्ट आफिस बैलपड़ाव निवासी रक्षिता पांडे ने जून 2025 में आयोजित हुई UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
रक्षिता ने यह उपलब्धि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त की है।
रक्षिता पांडे ने पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार से मई 2025 में एम.ए. (योगा) की डिग्री प्राप्त की है। उनकी इस सफलता से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी की लहर है।
रक्षिता के पिता श्री दिनेश चंद्र पांडे एक व्यवसायी हैं और माता भावना पांडे एक गृहिणी हैं। उनकी इस सफलता में उनके परिवार का विशेष सहयोग रहा है।
रक्षा की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव बल्कि पूरे नैनीताल जिले को उन पर गर्व है। वे आने वाले समय में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में और भी ऊँचाइयाँ छूने की दिशा में अग्रसर हैं।
वहीं रक्षिता के भाई मुकुल पांडे ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा यूजीसी नेट (NET) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) जून 2025 में उत्तीर्ण कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।




