रामनगर-विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भगत सिंह को किया नमन।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भगत सिंह को किया नमन।।
चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-सुखदेव शहादत दिवस के अवसर पर भगतसिंह,राजगुरु, सुखदेव को विनम्र कार्यक्रमों के माध्यम से याद करते हुए उनको श्रधांजलि दी।

राजकीय इंटर कालेज ढेला में जूनियर कक्षा के बच्चों ने कला शिक्षक प्रदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में शहीदों के चित्र बनाये।अंग्रेजी प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल ने बच्चों को भगतसिंह व अन्य शहीदों के जीवन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

इस मौके पर प्रभारी प्रधानचार्य सी पी खाती, नफीस अहमद,सन्तसिंह, उषा पवार,दीपा सती मौजूद रहे।जिम कार्बेट नेशनल पार्क के नेचर गाइड दीक्षा करगेती,प्रीति रावत,गोपाल करगेती द्वारा जंगल घूमने आए टूरिस्टों को सुधीर विद्यार्थी द्वारा लिखी पुस्तक शहीद भगतसिंह का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

सावित्रीबाई फुले सायंकालीन स्कूल व ज्योतिबा फुले सांयकालीन स्कूल में भी शहीदों को याद किया गया।विद्यालय की शिक्षिका अंजलि रावत,आरजू सैफी, अरसी द्वारा बच्चों को सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है व मेरा रंग दे बसंती चोला का सामूहिक गायन करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- डंपर से कुचलकर पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बच्चों ने शहीदों का चित्र बनाने के साथ साथ शिक्षक सुमित कुमार व कशिश के सहयोग से उनके जीवन के बारे में जाना।इस दौरान ग्राम प्रधान मो ताहिर,सुभाष गोला,बालकृष्ण चंद,नन्दराम आर्य,गिरीश मैंदोला, दिनेश निखुरपा,नरेश कुमार,आशा आर्या,पदमा मौजूद रहे।