रामनगरः  बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार आक्रोश रैली

ख़बर शेयर करें -

 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रविवार को नैनीताल जिले के रामनगर में सर्व हिंदू समाज की ओर से “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और रामनगर के लखनपुर प्राइमरी स्कूल से निकलकर प्रमुख मार्गों से होती हुई शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंची।

रैली में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और मंदिरों में पूजा के दौरान हमले किए जा रहे हैं। वहां के हिंदू लोग न्याय की उम्मीद में भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बांग्लादेश में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः जमरानी बांध परियोजना का आयुक्त ने किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि इस मुद्दे पर पूरे विश्व के हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा और भारत सरकार को भी इस पर प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और यह रैली इसका पहला कदम है। रैली में यह संदेश दिया गया कि “हिंदू एक है और सनातन सर्वोपरि है।” महिलाएं इस बात पर भी जोर दे रही थीं कि भारत ने ही बांग्लादेश को अस्तित्व में लाया, लेकिन अब वहीं पर हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहा है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali