रामनगर:-सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 कॉर्बेट कप के पहले मुकाबले में हल्द्वानी ने रामनगर को हराया

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-कॉर्बेट क्रिकेट क्लब द्वारा आज से एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में सुदीप माशीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ” कॉर्बेट कप ” का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

आज का मैच विवेकानंद हॉस्पिटल इलेवन हल्द्वानी व डॉ. गौरव एलेवन रामनगर की टीमों के मध्य खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर की टीम 20 वे ओवर में मात्र 95 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई , डॉ काईद अब्बास ने 18 डॉ गौरव ने 16 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

हल्द्वानी टीम की ओर से दानिश ने 3 डॉ महेश शर्मा ने 2 अनमोल, हर्षित व गौरव ने 1-1प्राप्त किया, 96 रनों के लक्ष्य को 18 ओवर में 4 विकेट गवाकर आसानी से प्राप्त कर लिया।

हल्द्वानी टीम के लिए दीवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 , कप्तान डॉ महेश शर्मा ने 22 रनों का योगदान दिया, रामनगर टीम के लिए डॉ गौरव चौहान ने 3 व कुलदीप रावत ने एक विकेट प्राप्त किया, इस मैच को विवेकानंद हॉस्पिटल एलेवन हल्द्वानी ने 6 विकेट से जीता, डॉ महेश शर्मा इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

गोपाल कांडपाल व अमित अग्रवाल अंपायर व अदनान रज़ा स्कोरर एवं मो.तौकीर ऑनलाइन स्कोरर, अमन पाठक कमेंटेटर रहे।

इस दौरान वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता माशीवाल , गगन शर्मा, क्लब के संरक्षक अरविंद चौधरी, नवीन जोशी, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, देवेन्द्र चिलवाल, दानिश सिद्दीकी, मानवेन्द्र कराकोटी,उपसचिव इमरान हुसैन, कोषाध्यक्ष शाह फ़ैसल, जगमोहन बिष्ट, सुंदर बिष्ट, मो.शाकिर ,परवेज़ मोबाईल मास्टर, डॉ के.सी.जोशी, सभासद राजा सलमानी आदि उपस्थित रहे।