रामनगर:-युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने सुमित लोहनी

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

युवा कांग्रेस में जिला नैनीताल से चुनाव लड़े सुमित लोहनी नेअपने प्रतिद्वंद्वी नीरज कुमार को 782 वोटो से हराकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने और विधानसभा रामनगर से अमित कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी देवेंदर चंदोला को 1200 वोटो से हराकर विधानसभा अध्यक्ष बने।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

साथ ही करन पांडेय जिला सचिव व सचिन कुमार आर्य और अब्दुल रहमान प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस बने

युवा कांग्रेस द्वारा एक माह की सदस्यता अभियान के साथ चुनाव अभियान पूरे प्रदेश मैं चलाया गया जिसका परिणाम दो माह बाद ऑनलाइन प्रकिर्या से घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

जिससे संजय नेगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने खुशी जताते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी।तहसीन राजा, पंकज सुयाल, वासु चौधरी ,प्रशांत मनराल ,आरिश सिद्दीकी, श्रेय कोतवाल ,हर्षित उप्रेती ,गौरव हलसी ,सौमिक जैसवाल ,प्रवीण मनराल, अंकित डंगवाल सभी ने बधाई दी।

Ad_RCHMCT