चन्द्रशेखर जोशी
एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर नैनीताल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कलरव – 2022 कल 21 नवंबर से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि एसडीएम रामनगर गौरव चटवाल एवं विशिष्ट अतिथि हेम चंद्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ किया।
कल के कार्यक्रम में जूनियर के विद्यार्थियों ने कुमाऊनी ,गढ़वाली, गुजराती तथा मराठी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन नीलम सुंद्रियाल तथा दिव्या पाठक ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक विनय जिंदल, उप प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल, मंत्री अमित कुमार गोयल, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा एवं शिक्षक साथियों में चेतन स्वरूप, प्रभाकर पांडे, मेवालाल, चंद्र शेखर मिश्रा, हेमचंद पांडे, गौरव शर्मा ,चारु चंद्र तिवारी,के0 सी0 त्रिपाठी,शिवेन्द्र चंद, राजीव शर्मा, जफर अली, वी0के0राजपूत, नेहा गुप्ता,प्रीति बंगारी, ममता पंत, नीरज राज, राजेश चन्द्रियाल आदि शिक्षक सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जूनियर विद्यार्थियों के अभिवाहको ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की। 22 तारीख को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का वार्षिकोत्सव बनाया जाएगा, तथा 23 नवंबर को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों हेतु वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
21 नवंबर के कार्यक्रम में एसडीएम गौरव चटवाल ने ₹11000 तथा हेम भट्ट ने 21 सौ रुपए की सहयोग धनराशि कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों हेतु प्रदान की।