रामनगर-(दुखद) बोलेरो वाहन से एक युवक की मौत दूसरा रैफर

ख़बर शेयर करें -

रामनगर से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ बोलेरो वाहन ने छोई में स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक शांति  कुंज गली नंबर 4 निवासी चंदन  पवार के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को घर में टाइल्स लगाने के लिए उनका पुत्र अर्पित पवार (19 वर्ष) अपनी स्कूटी से खताड़ी निवासी एक मिस्त्री वसीम (30 वर्ष) पुत्र मुश्ताक को लेकर बैलपड़ाव एक दुकानदार के यहां से टाइल्स लेने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम, 9 जिलों में पहुंचे 45 नए विशेषज्ञ डॉक्टर

बताया जा रहा है कि इनकी स्कूटी को रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर छोई के पास पर फूड बंगला रेस्टोरेंट के सामने पड़ोसी जिले उधमसिंहनगर के पुलिस के बुलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-पूर्व सभासद द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच स्वास्थ्य शिविर

दुर्घटना के बाद बुलेरों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्कूटी सवार दोनों घायलों को एक वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां अर्पित को चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए घायल वसीम को प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) डीएम ने स्कूलों के समय मे किया आंशिक संसोधन, संसोधित आदेश जारी

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना को लेकर हादसे के प्रभावितों के परिजनों ने अस्पताल परिसर में देर तक पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी है।