रामनगर:-जन जागरूकता साईकिल रैली और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2022 कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को दीवान सिंह बिष्ट विधायक, रामनगर क्षेत्र द्वारा वन परिसर, कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

उनके द्वारा स्थानीय जनता को वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा सभी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा जन-जागरूकता के उददेश्य से एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

जिसको विधायक, रामनगर एवं निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया साईकिल रैली वन परिसर, रामनगर से प्रारम्भ होकर सावल्दे तक की गई साईकिल रैली में स्थानीय स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चर कर भाग लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा बताया गया कि वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। इसके पश्चात प्राथमिक. विद्यालय आमडण्डा के स्कूली छात्र छात्राओं का घनगड़ी म्यूजियम में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम व उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।

अपरान्ह में वन परिसर, रामनगर में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर गोष्ठी संचालित की गई वन्यप्राणी शुभारम्भ एवं साईकिल रैली कार्यक्रम के दौरान विधायक, रामनगर दीवान सिंह बिष्ट एवं डॉ० धीरज पाण्डे, निदेशक, नीरज कुमार शर्मा, उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि ललित मोहन वन क्षेत्राधिकारी शोध, संजय कुमार पाण्डे वन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म एवं बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी आदि उपस्थित थे अपरान्ह में वन परिसर, रामनगर स्थित निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर गोष्ठी संचालित की गई।

गोष्ठी में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर चर्चा की गई कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों तथा निकटवर्ती स्थानीय ई०डी०सी० ग्रामों के अध्यक्षों के साथ मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा एवं मंथन किया गया उक्त बैठक में डॉ० पीरज पाण्डे, निदेशक, नीरज कुमार शर्मा, उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, कुन्दन कुमार प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर वन प्रभाग, रामनगर अमित ग्वासीकोटी, पार्कवार्डन, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर वन प्रभाग बिन्दर पाल वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी संचिता वर्मा वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी ईको टूरिज्म यूनिट, ललित मोहन वन क्षेत्राधिकारी, शोध, शाह मो० बिलाल, वरिष्ठ बायोलोजिस्ट, तथा स्थानीय ई०डी०सी० ग्रामों के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।