रामनगर-बाघ के हमले से महिला की मौत,2 अन्य घायल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राज्य मे जंगली जानवरों के इंसानों पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं कभी-कभी जनहानि की दुखद खबर भी सामने आ रही हैं।ताजा मामला रामनगर विकास खण्ड के क्षेत्र से आ रहा है जहाँ बाघ ने हमला कर एक महिला को मार डाला,वहीं मौके से गुजर रहे दो बाइक पर सवार तीन लोगों को भी घायल किया। जिन्हें वनकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मौके पर सैंकड़ों लोग इकट्ठा होकर बाघ को मारने की मांग करने लगे। मौके पर वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथी डगर क्षेत्र की है। जहां हाथीडगर निवासी पूजा पत्नी नवीन जंगल के निकट ही अपने खेत के पास बकरियां चुगा रही थी । वन विभाग के अधिकारियो के अनुसार घनी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ ने महिला के सिर व पीठ पर वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला के शोर मचाए जाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर मौके से चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला किया। जिससे दोनों बाइक पर सवार भी घायल हो गए। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है।