उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

ख़बर शेयर करें -

 देहरादून: चकराता तहसील के एक गांव में एक 6 महीने की गर्भवती महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। घटना की तहरीर 1 दिसंबर को नायब तहसीलदार को दी गई, जिसके आधार पर राजस्व पुलिस ने मामला दर्ज किया। अब इसे रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डीजे वाले बाबू को देर रात्रि तक डीजे बजाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने किया चालान, तो डीजे भी लिया कब्जे में

पीड़िता ने बताया कि 28 नवंबर को वह कपड़े धोने के लिए घर से लगभग 100 मीटर दूर पंणियार गई थीं। वहां एक युवक ने उन्हें जबरन पकड़कर पास के शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला ने चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने मुंह दबा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले को गंभीर और निंदनीय बताया। उन्होंने एसडीएम और जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात को भी आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया है। महिला आयोग पूरे मामले की निगरानी करेगा और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Ad_RCHMCT