राउत का दावा- वेंटिलेटर पर चल रही शिंदे की अवैध सरकार

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। कॉर्बेट हलचल

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और फरवरी का महीना नहीं देख पाएगी। उन्होंने कहा कि अगर न्यायपालिका पर दबाव नहीं डाला गया तो 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य घोषित हो जाएंगे।

अयोग्यता पर सुप्रीम सुनवाई 10 को
पिछले साल जून में शिवसेना का उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट में बंटने और दल-बदल विरोधी कानूनों के तहत अयोग्यता की मांग से जुड़ा मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।  सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को शिंदे खेमे के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने समेत कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

फरवरी नहीं देख पाएगी शिंदे सरकार

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय

राउत ने कहा, यह अवैध सरकार वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और यह फरवरी नहीं देख पाएगी। अगर न्यायपालिका पर दबाव नहीं डाला गया तो 16 विधायकों (शिंदे गुट के) को जल्द ही अयोग्य घोषित किया जाएगा। 

पानी में भैंस की तरह निष्क्रिय सरकार
राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए राउत ने कहा, विपक्ष ने विधानसभा के हालिया शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और अब्दुल सत्तार सहित कई मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी। लेकिन, राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है। यह (सरकार) बिल्कुल मौजूद नहीं है। यह पानी में भैंस की तरह निष्क्रिय है। राज्य सरकार में दो समूह हैं और हर कोई अपने-अपने मुद्दों पर काम कर रहा है।

मनसे की रैली भाजपा प्रायोजित  
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के दादर (शिवसेना मुख्यालय) में सेना भवन के पास रैली करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, इस प्रतिष्ठित ढांचे के सामने सभा करने की इच्छा रखने वाले किसी भी व्यक्ति पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, शिवसेना शिवाजी पार्क में मनसे प्रमुख के घर के पास रैलियां (वार्षिक दशहरा रैली) करती है। राउत ने आरोप लगाया कि मनसे को मित्र राज्य सरकार होने के कारण बीएमसी से अनुमति मिलेगी और इसलिए भी कि क्योंकि रैली खुद भाजपा द्वारा प्रायोजित है। लेकिन, हमें अनुमति नहीं मिलती है। हमें अनुमति लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार हमसे डरती है। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को पिछले साल शिवाजी पार्क में अपनी दशहरा रैली की अनुमति लेने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा था।  

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय

राणे का बयान हास्यास्पद

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के हालिया दावे पर राज्यसभा सांसद ने कहा, मैंने अभी उद्धव से बात की, वह राणे के बयान पर हंस रहे थे। उन्होंने राणे और उनके बेटों (विधायक नितेश राणे और पूर्व लोकसभा सांसद नीलेश राणे) पर ठाकरे परिवार पर हमला करने के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में आदित्य ठाकरे के खिलाफ निराधार आरोप लगाना शामिल है।