हल्द्वानी। शहर के अंबेडकर नगर क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से अचानक रेगुलेटर निकल गया और भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से खाना बना रहे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग का स्वरूप इतना भयंकर था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। उधर पुलिस और 108 की मदद से झुलसे हुए लोगों को सुशीला तिवारी और कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जिस घर में आग लगी वहां शादी की सालगिरह का आयोजन चल रहा था और उस वक्त घर में खाना बन रहा था। इस हादसे में 70 वर्षीय कृष्णकुमार, 55 वर्षीय प्रताप सागर व 55 वर्षीय राकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है। इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौके पर पहुंची और डॉक्टरों से बातचीत कर घायलों को बेहतर इलाज देने और परिजनों को ढांढस बंधाया।