जेल से छूटा, फिर वही खेल! पहाड़ से लाई 12 लाख की चरस के साथ हल्द्वानी में धरा ‘ड्रग माफिया’

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक बड़े नशा तस्कर को दबोच लिया। टीम ने आरोपी के पास से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़ी क्षेत्रों से भारी मात्रा में चरस हल्द्वानी लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एमबीपीजी कॉलेज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार कौशल जनगणना, युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ेगी सरकार

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नारायण सिंह परगई (58 वर्ष), निवासी ग्राम कुकना, तहसील ओखलकांडा, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल के रूप में हुई है। वर्तमान में वह जय दुर्गा कॉलोनी, दुर्गा सिटी सेंटर, हल्द्वानी में रह रहा था।

पूछताछ में नारायण सिंह ने कबूल किया कि उसने चरस चंपावत जिले के नौलिया गांव से खरीदी थी और इसे मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह पहले भी चरस तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। बाहर आने के बाद उसने दोबारा तस्करी का काम शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  चाय की चुस्कियों के बीच सीएम धामी का बड़ा फैसला, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के नेटवर्क में कई अन्य नशा तस्कर भी जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इन सभी की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। साथ ही आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड के 5 विकेट पर 310 रन, मजबूत स्थिति में उत्तराखंड

पुलिस का कहना है कि राज्य में बढ़ती नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। अधिकारीयों ने बताया कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को इस जाल से बचाया जा सके।

Ad_RCHMCT