रुद्रप्रयाग छेनागाड़ आपदा /अतिवृष्टि-06 व्यक्तियों के शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रुद्रप्रयाग-आपको बता दें की दिनांक 28/29.08.2025 की रात्रि को जनपद रुद्रप्रयाग के थाना गुप्तकाशी/ तहसील बसुकेदार क्षेत्रांतर्गत छेनागाड़  में आई दैवीय आपदा /अतिवृष्टि (बादल फटने की घटना) की घटना के कारण  09 लोग (जिसमें 04 नेपाली मूल के व्यक्ति भी सम्मिलित थे) लापता चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत विवाद: जांच अधूरी, हाईकोर्ट ने शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी


उक्त लापता लोगों की खोजबीन के लिए प्रशासन/पुलिस द्वारा लगातार  रेस्क्यू एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान कल दिनांक 24/10/2025 को उक्त क्षेत्र में 02 व्यक्तियों के शव/अवशेष बरामद हुए थे तथा आज दिनांक 25/10/25 को 04 अन्य व्यक्तियों के शव /अवशेष (कुल 06 व्यक्तियों) बरामद किए गए है ।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटना: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका आग में जली,  गहन पूछताछ

  बरामद शव/अवशेष में से 01  व्यक्ति कुलदीप सिंह नेगी पुत्र बीरबल सिंह नेगी निवासी ग्राम उछोला (भोर) थाना गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग की पहचान सम्बंधित के परिजनो द्वारा की जा चुकी है, शेष बरामद शव/अवशेषों की पहचान एवं शिनाख्त के प्रयास जारी है साथ ही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Ad_RCHMCT