उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, एक और जवान शहीद

ख़बर शेयर करें -



पौड़ी: जिले के लिए दुखद खबर है। पौड़ी गढ़वाल का जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक यमकेश्वर के सिल्डी गांव के आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी पर तैनात था। जानकारी मिली कि शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक


आकाश 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। पुत्र के सेना में भर्ती होने के बाद आकाश के माता-पिता व परिजन काफी खुश थे। उनके पिता अजय भंडारी दिल्ली के एक केंद्रीय संस्थान में तैनात हैं, जबकि आकाश की माता गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उनका दिल्ली के अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत


उनका पार्थिव शरीद उनके गांव लाया जा रहा है। इस खबर से समूचे यमकेश्वर क्षेत्र में शोक शोक की लहर है। सेना के जवान की शहादत पर यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने गहरा दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

Ad_RCHMCT