दुःखद- अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी, होमगार्ड की मौत

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। हल्द्वानी से कल देर शाम ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या वापस लौट रहे होमगार्ड के जवानों की बाइक खाई में गिर गई।  इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई।  साथी जवान गंभीर रूप से घायल है। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

खनस्यू के थानाध्यक्ष  मोहन सिंह राणा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में चल रहे प्रशिक्षण से वापस लौट रहे होमगार्ड जवान 28 वर्षीय दीपक पनेरु पुत्र त्रिलोक चंद्र पनेरु अपने साथी जवान के साथ  हल्द्वानी आया था। वह  बाइक से अपने घर डालकन्या जा रहा था, अचानक बड़ोन चमोली गांव के पास चट्टान से नीचे गिरने पर दीपक पनेरु की मौत हो गई है। घटना रात 8:00 बजे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

होमगार्ड जवान दीपक पनेरु के दो बच्चे हैं और वह धारी तहसील के अंतर्गत तैनात है, ऐसे में उसके परिजनों में मातम का माहौल है, जिला प्रशासन और थाना खनस्यू मामले की जांच कर रहा है। इस घटना में होमगार्ड के दूसरे जवान मदन चंद्र बहुगुणा गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ad_RCHMCT