दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ घास लेने गयी महिला को बाघ ने बनाया निवाला

ख़बर शेयर करें -

राज्य मे जंगली जानवरों के द्वारा इंसानों पर हो रहे हमले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं,जिसमें कभी-कभी दुखद घटना भी सामने आ रही हैं।ताजा मामला खटीमा के सुरई वन रेंज में बुधवार की सुबह जंगल में घास लेने गई वृद्ध महिला को बाघ ने मार डाला। बाघ द्वारा महिला पर हमले की सूचना मिलने पर सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल के निर्देश पर वन कर्मियों को टीम ने घटना स्थल की सघन तलाशी ली।जिस पर वन कर्मियों ने बग्गा चौवन इलाके से लगे सुरई वन रेंज से बाघ के हमले में मारी गई वृद्ध महिला का शव को बरामद कर लिया है। मृतक महिला की पहचान बग्गा चौवन निवासी भागुली देवी पत्नी स्व. नैन सिंह आयु 70 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दुष्कर्म के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क

खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने सुरई वन रेंज में वृद्ध महिला के बाघ के हमले में मौत की जहां पुष्टि की है।वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार वन क्षेत्रों में आवागमन से मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के सामने आने की भी बात कही है। वन अधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से वन क्षेत्र से आवागमन ना करने व वन क्षेत्र में प्रवेश ना करने की अपील की है।ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की चाह में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे लग्जरी कारें, पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो

बाघ के हमले में बग्गा चौवन इलाके की वृद्ध महिला की मौत के बाद एक बार फिर स्थानीय जनता में दहशत का माहौल है।फिलहाल वन विभाग ने घटना स्थल के आसपास वन कर्मियों की गस्त बड़ा दिया है।सुरई वन क्षेत्र से महिला के शव को बरामद करने वाली वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर सतीश चन्द्र रिखाडी ,अजमत खां वन दरोगा, चन्द्रपाल, रामेश्वर दयाल वर्मा, संजय कुमार, मुकेश कुमार, चन्द्र प्रकाश,सुखबिंदर सिंह,सतपाल सिंह, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार अन्य दैनिक श्रमिक आदि मौजूद रहें।