दुःखद- उत्तराखंड में बोलेरो खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बीती रात कोटद्वार के सतपुली- दुधारखाल- रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो व्यक्तियों की जान चली गई। हादसा रात के समय हुआ जब बोलेरो वाहन अचानक गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में दो लोग, जसवीर सिंह और मनवर सिंह, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

यह हादसा रिखणीखाल तहसीलदार के वाहन में हुआ। बताया जा रहा है कि चालक सतपाल उर्फ कोमल, जो कोटद्वार नगर निगम के खूनीबढ़ निवासी हैं, दुधारखाल से कोटद्वार की तरफ जा रहे थे। उनके साथ पीआरडी जवान मनवर सिंह और जसवीर सिंह भी सवार थे। करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाना के पास अचानक वाहन गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौत हो गई, जबकि चालक सतपाल को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि सड़क पर ब्लाइंड मोड और संकरी जगह होने के कारण दुर्घटना हुई हो सकती है। इसके अतिरिक्त बारिश के कारण सड़क पर गहरा कोहरा भी हादसे का कारण बना हो सकता है।

Ad_RCHMCT