उत्तराखंड में स्कॉर्पियो पलटी, बाल-बाल बचे 7 छात्र, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में चमोली जिले में शनिवार सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचों-बीच पलट गया। वाहन में सवार सभी सात युवकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नहर से अधेड़ का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

जोशीमठ के कोतवाल देवेंद्र रावत ने बताया कि UK 08 AK 0468 स्कॉर्पियो औली से देहरादून लौट रही थी। अनिमठ-हेलंग के पास वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर पलट गया। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हरिद्वार) लक्सर गोलीकांड का खुलासा, काशीपुर के दो युवक गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस बरामद

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें, विशेषकर ठंड और पाले के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं।

वाहन में सवार युवकों के नाम और विवरण:

सागर (22) पुत्र सोहन सिंह, बनबसा, चंपावत (चालक)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मे बढ़ी ठंड, कई जिलों मे शीत दिवस, घना कोहरे का येलो अलर्ट

गौरव (19) पुत्र दीपक सिंह, टनकपुर, चंपावत

शशांक भट्ट (19) पुत्र महेश भट्ट, धारचूला

अभिषेक केशरवानी (19) पुत्र रमेश चन्द्र

शिवम (19) पुत्र सर्वेश चन्द्र, सुरवाला, राजापुर, चित्रकूट

दक्ष (19) पुत्र रमेश कुमार, टनकपुर

सभी छात्र देहरादून के देवभूमि इंस्टीट्यूट के हैं, जो औली घूमकर लौट रहे थे। हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।

Ad_RCHMCT