सफलता…
चेकिंग के दौरान कैंटर समेत एक आरोपी पकड़ा, मुकदमा दर्ज
पकड़े गए लीसे की कीमत ₹3 लाख, हल्द्वानी बेचने जा रहा था
अल्मोड़ा। कॉर्बेट हलचल
सोमेश्वर में पुलिस ने रविवार की रात लीसे की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बामनीगाड़ क्षेत्र के गावों से लीसा इकट्ठा कर उसे बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहा था।
रविवार रात को सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मनान के पास चैंकिग कर रहा था। इस बीच बामनीगाड़ रोड से आ रहे कैंटर को रोककर पुलिस ने चैक किया गया तो उसमें 300 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ।
पकड़े गए लीसे की कीमत 9 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने कैंटर चालक पूरन सिंह निवासी मुक्तेश्वर, नैनीताल के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने बताया कि चालक पूरन सिंह उक्त अवैध लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा करके बेचने के लिए हल्दवानी ले जा रहा था जो चैंकिग के दौरान गिरफ्त में आ गया।