जनपद चंपावत: पूर्णागिरि मार्ग पर जलस्तर बढ़ने से फँसे चार हजार श्रद्धालुओं का SDRF ने किया सफल रेस्क्यू, Video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal टनकपुर,: चंपावत जनपद के प्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मार्ग पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक हुई भारी बारिश के चलते एक बरसाती नाले का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया, जिससे मार्ग में हजारों श्रद्धालु फँस गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कोतवाली टनकपुर के माध्यम से एसडीआरएफ को तुरंत सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर


सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की दो टीमें मौके के लिए रवाना की गईं। पहली टीम उप निरीक्षक डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में पोस्ट पूर्णागिरि से रवाना हुई, जबकि दूसरी टीम मुख्य आरक्षी प्रवेश नगरकोटी के नेतृत्व में पोस्ट टनकपुर से घटनास्थल पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) रजत जयंती के कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड भाजपा ने सौंपी जिला समंवयकों को जिम्मेदारी


बांटना गाड़ क्षेत्र में सड़क पर मलबा आ जाने और मार्ग टूटने के कारण श्रद्धालु गधेरे (छोटे नाले) के रास्ते से अपने गंतव्य की ओर बढ़ने को विवश हो रहे थे। स्थिति को भांपते हुए एसडीआरएफ ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए टिन, लकड़ी व पत्थरों की सहायता से एक वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग तैयार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम पर बरसे थप्पड़ तो भड़का गांव: साइकिल टकराने से मचा बवाल, तीन गिरफ्तार


टीम के अथक प्रयासों से लगभग 4,000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया। इस साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी टनकपुर ने एसडीआरएफ टीम की त्वरित कार्रवाई और समर्पण की सराहना की।

Ad_RCHMCT