छात्र संघ चुनाव–2025 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण सम्पन्न करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा स्वयं मौके पर तैनात, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

छात्र संघ चुनाव–2025 को पारदर्शी व शांतिपूर्ण सम्पन्न करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा स्वयं मौके पर तैनात

अराजक तत्वों पर नैनीताल पुलिस की पैनी नज़र, पुलिस का कड़ा पहरा

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में चल रहे छात्रसंघ चुनाव– 2025 को सकुशल एवं पारदर्शी* ढंग से संपन्न कराने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा *व्यापक सुरक्षा व्यवस्था* की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्रवेश का भंडाफोड़: कोविड के दौरान आई महिला ने बनवाए फर्जी आधार-पैन कार्ड


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं मौके पर मौजूद हैं।उन्होंने पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश* दिए हैं कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में प्रभावित न होने दिया जाए तथा किसी भी अराजक तत्व पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाए।
       

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी नौकरी, अब नौ और शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तैयारी

कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। *संभावित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नज़र है।* यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए *रूट डायवर्जन प्लान भी प्रभावी* किया गया है।
    

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की मेहनत, गाँव की तरक्की: ‘बाजयल’ से बदलेंगे जीवन के रंग

एसएसपी नैनीताल के साथ मौके पर डॉ0 जगदीश चंद्रा एसपी क्राइम नैनीताल, श्री नितिन लोहनी सहित पुलिस अधिकारी और जवान लगातार मौके पर मौजूद रहकर चुनाव प्रक्रिया को शांति व पारदर्शिता से संपन्न कराने में जुटे हैं।

Ad_RCHMCT