केदारनाथ धाम मन्दिर के पीछे नर कंकाल मिलने से सनसनी, आईडी व मोबाइल फोन बरामद

ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ धाम मन्दिर के पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्रान्तर्गत मिला नर कंकाल।

कंकाल के पास पड़े बैग में मिली आईडी के अनुसार मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी युवक के रूप में हुई है।

केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे कुछ स्थानीय युवक अपने खाली समय में केदारनाथ मन्दिर से पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्रान्तर्गत घूमने गये थे। उनके द्वारा देखा कि इस क्षेत्र में पत्थरों के बीच मनुष्य का कंकाल दिख रहा है, उनके द्वारा इस सम्बन्ध में सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी गयी। सूचना मिलने पर चौकी केदारनाथ से आवश्यक पुलिस बल व केदारनाथ में नियुक्त प्रशासन की टीम के सदस्य यात्रा मैनेजमेंट फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। उक्त कंकाल के पास ही एक बैग में एक मोबाइल फोन व आई.डी. बरामद हुई। पुलिस व वाईएमएफ टीम द्वारा बरामद कंकाल को नियमानुसार कब्जे में लेकर केदारनाथ लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 1035 नए सहायक अध्यापकों की नियुक्ति


निरीक्षक यात्रा केदारनाथ राजीव चौहान ने बताया कि उक्त कंकाल/शव के पास से बरामद आई.डी. के आधार पर उक्त व्यक्ति के पते व विवरण के आधार पर तेलंगाना पुलिस एवं परिजनों से सम्पर्क किया गया है। परिजनों तथा सम्बन्धित जिले की पुलिस के द्वारा बताया गया है कि इस व्यक्ति की गुमशुदगी पिछले साल अगस्त माह की 31 तारीख को दर्ज की गयी है। परिजनों द्वारा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी गुमशुदगी के विवरण के अनुसार उनका इससे आखिरी बार सम्पर्क 30 अगस्त 2024 को हुआ था व इसके द्वारा उनको स्वयं को उत्तराखण्ड में होना बताया गया था, जबकि उसने घर से दिल्ली तक जाना बताया था।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट का चेतावनी भरा फैसला: जाति-आधारित भेदभाव रोकने के नाम पर नए नियम रुके

उक्त व्यक्ति का विवरण नोमुला रोश्वन्थ पुत्र श्री नोमुला गणेश निवासी राजेश्वरोपेट विलेज, इब्राहिमपट्टनम मंडल, जिला जगतियाल, राज्य तेलंगाना (NOMULA ROSHWANTH S/O NOMULA GANESH R/O RAJESHWARROPET VILLAGE, IBRAHIMPATNAM MANDAL, DISTT JAGTIAL, STATE TELANGANA के रूप में ज्ञात हुआ है। उक्त बरामद हुए मानव शव/कंकाल को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है। परिजनों व सम्बन्धित क्षेत्र की पुलिस के पहुंचने पर शव/कंकाल सुपुर्दगी की कार्यवाही की जायेगी।

Ad_RCHMCT