हल्द्वानी में अधेड़ का शव कमरे में मिलने से इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक अधेड़ का शव अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमेश चंद्र, पुत्र सुरेंद्र पाल, मूल निवासी मानपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। रमेश चंद्र इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास अल फात्मा मैरिज हॉल के निकट किराए के कमरे में रहकर मजदूरी का काम करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोकी पेंशन कटौती

स्थानीय लोगों और मकान मालिक के अनुसार रमेश दो दिन से कमरे में नहीं दिखाई दे रहे थे। मकान मालिक ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो रमेश मृत अवस्था में पाए गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मृतक के मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Ad_RCHMCT