हल्द्वानी: नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के जजी कोर्ट इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक नहर में नवजात शिशु का शव मिला। यह शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के कैलेंडर का विमोचन, आपदा प्रबंधन में जागरूकता का संदेश

नहर में शव मिलने के बाद इलाके में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपनी जांच में लिया, लेकिन शुरुआती जांच में शिशु की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह शव नहर में कैसे पहुंचा। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और नहर के बहाव क्षेत्र की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बजट सत्र: स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने जताई चिंता, सत्र शनिवार तक चलेगा

घटना के संबंध में पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है, ताकि इस दर्दनाक घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके और शिशु के शव के बारे में कोई सुराग मिल सके। पुलिस द्वारा जांच जारी है।