यहां घर में चल रहा था सैक्स रैकेट, दो युवतियों समेत 6 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो युवतियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मौहल्ला टांडा उज्जैन में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में काशीपुर पुलिस और एसओजी ने एक मकान में छापा मारा। मौके पर मौहल्ला के कुछ लोगों को साथ लेकर घर के दोनो गेट घेरकर अन्दर प्रवेश किया और गेट से अन्दर प्रवेश करते ही ऊपर छत को जाने वाली सीढियों में एक युवक व युवती आपस मे बाते करते हुये पाये गये और हम पुलिस टीम को देखकर सीढ़ियों से उपर छत को भागने लगे जिन्हें पुलिस कर्मियो ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने रद्द किया ये पेपर, जानें नई तिथि

पकड़े गए युवक के द्वारा अपना नाम मुकेश यादव पुत्र रामसुरेश यादव निवासी बी 112 गली नम्बर 24 महावीर एनक्लेव पार्ट 02 उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली हाल निवासी मुकेश के मकान में किरायेदार निकट सीएनजी पैट्रोल पम्प के पास चुगी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र करीब 23 वर्ष बताते हुये एक स्वर मे बताया कि कमरे के अन्दर कुछ ग्राहको को गलत काम करने के लिये भेजा है तथा हम दोनो यहां पर से यहां पर से रोड की निगरानी व ग्राहको के आने का इन्तजार कर रहे है। पुलिस को पूछताछ मे बताया कि वह प्रति ग्राहक 1500 रुपये से लेकर 3000 रूपये तक लेते है। जिन्हे आपस में बांट लेते है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इन अधिकारियों को होली का तोहफा, मिली पदोन्नति

बन्द कमरों की तलाशी करवाने में वह लोग आनाकानी करने लगे। तब सख्ती बरतने पर से उन लोगों ने अपनी भाषा मे आवाज देकर पहले कमरे का दरवाजा खुलवाया , दरवाजा खुलते ही पुलिस टीम जब कमरे में घुसी तो पाया कि एक युवती अर्धनग्न अवस्था तथा उसके पास में दो युवक नग्न अवस्था में लेटे हुये है। पुलिस टीम को देखकर सभी एकदम से सकपका कर बैड पर पड़ी चादर को खीचकर स्वयं को ढकने लगे ।

एक युवक दरवाजा भागने का प्रयास करने लगा जिसे एस एस आई प्रदीप मिश्रा व उ०नि० ललित बिष्ट के द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस को आरोपियों ने अपने सतेन्द्र कुमार सत्यम पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र करीब 30 वर्ष (आटो चालक) व हेमन्त कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कालोनी कालागढ पौढ़ी गढवाल उम्र करीब 40 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम धीर सिंह पुत्र मेघराज सिंह निवासी नई कालोनी कालागढ पौढी गढवाल उम्र करीब 32 वर्ष बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मां-बेटी की रहस्यमयी मौत,  पुलिस जांच में जुटी

युवती ने बताया कि मुकेश यादव मेरा देवर लगता है। डिम्पल तथा मेरा देवर मुकेश यादव दोनो मिलकर ग्राहक लाते है। जो रूपया मिलता है उसको आपस में बांट लेते है ।आज तीन ग्राहक इकटठे आ गये थे और कोई और लड़की ना होने के कारण मे ही तीनो ग्राहकों के साथ कमरे मे चली गयी थी । मकान मे बने अन्य दो कमरों को चैक किया गया कमरो मे केवल घरेलू सामान पाया गया।