सुपारी लेकर दो लोगों की हत्या करने आया शूटर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा…
हत्या के बदले सुपारी देने वाला आरोपी भी दबोचा
दो लाख की सुपारी लेकर दो की हत्या करने आया था

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
उधम सिंह नगर पुलिस ने सोमवार को रुद्रपुर के पास देवरिया में एक अंतरराज्यीय शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर अनहोनी बचा ली। शूटर लेनदेन के मामले में दो लाख रुपए की सुपारी लेने के बाद दो युवकों की हत्या करने आया था। गिरफ्तार दूसरे व्यक्ति ने ही शूटर को सुपारी दी है।

गाड़ी रुकवाकर मांगे 10 लाख
पुलिस के अनुसार सोमवार 5 सितंबर को हरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पुलभटटा थाना पुलभटटा जिला ऊधम सिंह नगर ने कोतवाली किच्छा मे तहरीर दी कि 2 दिन पहले 3 सितंबर को वह अपने नौकर के साथ किसी काम से रूद्रपुर जा रहा था। देवरिया से पहले दो व्यक्तियो ने उसकी गाड़ी रुकवाई। वहां जीशान निवासी रूद्रपुर एक व्यक्ति के साथ खड़ा था।जीशान ने हरेंद्र से कहा कि मैंने आपको रुपये के लिए फोन किया था, लेकिन तुमने नही दिये। अगर तुमने 10 लाख रुपये नहीं दिये तो मै तुम्हारे बेटे मोनू को मरवा दूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालच देकर कर डाली लाखों की धोखाधड़ी, शातिर को यहां से उठा लाई एसटीएफ

तमंचा दिखाकर बेटे की हत्या की धमकी
जीशान के साथ खड़ा युवक तमंचा दिखाते हुए बोला कि उसने कई मर्डर किए हैं, अगर जिशान को 10 लाख रूपये नही दिये तो तुम्हारा बेटा नहीं बचेगा। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच उप निरीक्षक सुनील बिष्ट को सौंपी। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल सीओ सितारगंज और प्रभारी निरीक्षक किच्छा के पर्यवेक्षण मे एक टीम बनाई गईं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रुद्रपुर) प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार
सोमवार की शाम पुलिस ने एक मुखबिर की सटीक जानकारी पर प्रेमदीप बैकट हाल देवरिया के पास फॉरर्च्यूनर कार (UK04 S 2128) में बैठे जीशान (38) पुत्र इरफान नवी निवासी शान्ति विहार रूद्रपुर और सुलेमान (23) पुत्र रजा हुसैन निवासी सकटुवा थाना बिलासपुर रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक एक तमंचा 315 बोर व दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये।

दो युवकों को आज ही मारना था
पूछताछ में पुलिस को जीशान ने बताया कि उसने रूद्रपुर और लालपुर मे मकान लिया है, जिस पर करीब 12 लाख रूपये का लोन चढ़ा है। इसके लिए वह सुलेमान को हरेन्द्र को डरा धमका कर रूपये लेने के लिये 2 लाख रूपये में तय करके लाया था। जीशान ने बताया कि उसे हिना से रूपये लेने थे, लेकिन हिना मान का भाई मोनू और उसका दोस्त डम्पी इस पैसे के लेनदेन में अड़ंगा लगा रहे थे। इसलिए वह मोनू तथा डिम्पी दोनो को मारना चाहता था। आज अगर उसे हिना से रूपये नही मिलते तो मोनू व डम्पी को जान से मार देते। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है इन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुलेमान पर बिलासपुर थाने में गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali