श्री गर्जिया मन्दिर (श्री गिरिजा माता) श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-कार्तिक पूणिमा के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर(गिरिजा माता) मन्दिर मे लगे मेले मे दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।

हजारों दर्शनार्थियों ने गर्जिया मे स्थित कौशिकी नदी मे आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया।

वहीं टीले में दरार के चलते सुरक्षा के द्रष्टिगत माँ गर्जिया देवी के चरण पादुका व मुख्य डोला मन्दिर के नीचे सीढियों के पास रखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सरकारी संपत्ति क्षति वसूली (अध्यादेश) को राज्यपाल की मंजूरी,दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की करी जायेगी भरपाई

आपको को बता दें कि प्रसिद्ध गर्जिया देवी (गिरिजा देवी) का मंदिर रामनगर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर कोसी नदी के बीच स्थित है।यहाँ हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मेला लगता है,जहाँ भक्त माता के दर्शन के लिए अलग अलग राज्यों से गर्जिया मन्दिर मे आते हैं और आस्था की डूबकी लगाकर मंदिर मे दर्शन कर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सरकारी संपत्ति क्षति वसूली (अध्यादेश) को राज्यपाल की मंजूरी,दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की करी जायेगी भरपाई


वहीं देर रात्री से ही अलग-अलग राज्यों से भक्तों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था,बता दें कि भक्तों की मां के दर्शन के लिए लंबी लाईन भी  दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सरकारी संपत्ति क्षति वसूली (अध्यादेश) को राज्यपाल की मंजूरी,दंगाइयों से सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की करी जायेगी भरपाई

वहीं गर्जिया मन्दिर समिति ने भी  सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया।