रामनगर-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्वपीठ श्री बाला जी मन्दिर कोसी घाट मे श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
जानकारी देते हुए महंत डाo शुभम ने बताया कि कुमाऊं और रामनगर की एकमात्र ऐतिहासिक श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 21 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर ,कोसी घाट से निकाली जाएगी।
वहीं 22 अप्रैल को संकट मोचन हवन दोपहर 12 बजे से,23 अप्रैल को भव्य दर्शन एवं दिव्य आरती प्रातः10 बजे से वहीं 23 अप्रैल को विशाल भंड़ारा और 23 अप्रैल को ही सायं काल दिव्य आरती, भजन कीर्तन व छप्पन भोग वितरण सायंकाल6:30 बजे आरती होगी।


