अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के कारसेवकों को श्री हरिशरणम सेवा समिति रामनगर ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जिन कारसेवकों ने अपने तन-मन-धन, समय, शक्ति को लगाकर श्री राम जी की अथक सेवा करी है स्वयं जेल भी गए हैं।

भगवान राम ने तो 14 वर्ष का वनवास लिया था किंतु भगवान राम के अभिषेक हेतु जिन कारसेवकों ने जेलवास किया अथवा अयोध्या जाकर कारसेवा की श्री हरि शरणम सेवा समिति द्वारा उन सभी का सम्मान किया जा रहा है ।

सभी के घर पहुंच पहुंच कर जो भी कारसेवक है उन सब का सम्मान किया जा रहा है और जो कारसेवक अब शरीर से नहीं है उनके परिवार जनों को सम्मानित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, 1000 किलों लाहन नष्ट, तीन गिरफ्तार, वीडियो

आज से और 22 तारीख तक जो भी कारसेवक है उन सब के निवास पर जाकर उन सब का सम्मान किया जाएगा ।
इसी क्रम में कारसेवक स्व• मनोज कुमार मित्तल जी की धर्मपत्नी को सम्मानित किया गया व कारसेवक डॉ अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, पढ़े

आज श्री हरिशरणम सेवा समिति रामनगर के द्वारा अयोध्या के कारसेवक वेद प्रकाश बंसल के प्रतिष्ठान व अजय कुमार अग्रवाल के निवास पर जाकर उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया व उनका आभार प्रकट किया गया।

वेद बंसल जी 1985 में जब मंदिर के ताले भी नही खुले थे तब राममंदिर गए थे और अजय कुमार जी के साथ रामनगर में आंदोलन को शुरू किया था, आंदोलन के समय दोनों को जेल हुई। अजय कुमार जी आज भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक के रूप में राम जी की और राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

आज जो राम मंदिर हम सबके सामने तैयार है वह इन्हीं सभी कार सेवकों के त्याग तपस्या का परिणाम है। इस दौरान संस्था के संस्थापक शशांक भारद्वाज, रवि शंकर शुक्ला, सुनील देवल, प्रखर मित्तल, शलभ मित्तल, विशन शर्मा, संजीव टिल्लू, नीरज देवल, विपिन वर्मा, हर्षित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT