गौलापार से लाकर इस इलाके में बेच रहा था स्मैक, पुलिस ने दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान शनि बाजार रोड के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह निवासी गौजाजाली उत्तर वार्ड नंबर 60 बरेली रोड बताया।

यह भी पढ़ें 👉   सैक्स रैकेट का खुलासाः पुलिस ने होटल में मारा छापा, छह गिरफ्तार

उसने बताया कि वह उक्त स्मैक को जसमीत सिंह उर्फ वीरा निवासी गौलापार से खरीदकर लाता है और बरेली रोड मे स्मैक के आदी लोगों को बेचता है। पुलिस ने उससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी जुटाई हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।