कटान स्थल से लकड़ी के गिल्टों को चोरी कर ले गए तस्कर, वन विभाग ने किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज और वन सुरक्षा बल की टीम ने वन निगम द्वारा तिलियापुर अनुभाग में साल और सागौन के हो रहे कटान में से अज्ञात चोरों द्वारा चुराए गए सागौन के सात अदद गिल्टे बरामद करने में सफलता पाई है

यह भी पढ़ें 👉   नव चयनित गन्ना पर्यवेक्षकों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे नियुक्ति

सुबह तड़के तस्करों द्वारा उपरोक्त सागौन के गिल्टो को टीम ने पकड़ा। वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज नवीन पवार ने बताया कि सुबह करीब 5.30AM पर डौली रेंज के वन कर्मियों एवं वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने डौली रेंज के तिलियापुर अनुभाग के कोटखर्रा ब्लॉक दक्षिणी कक्ष संख्या ब-1 जिसमें वन निगम द्वारा छपान के बाद वन कटान किया जा रहा था

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) DGP का बड़ा एक्शन, घटना मे सम्मिलित तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित, विभागीय कार्यवाही के भी आदेश जारी

उसी कटान किए जा रहे लौट से चुराए गए सागौन प्रकाष्ठ के कुल 7 लठ्ठो को पिकअप संख्या UP26-T-7247 में अवैध रूप से लेकर जाते हुए पकड़ा गया। जबकि वाहन चालक और तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए वन विभाग ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला कंपाउंड किया है।