फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे लीसे की तस्करी,पुलिस ने 270 टिन लीसे के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS ALMORA

SSP ALMORA की पुलिस टीम की सतर्कता से गिरफ्त मे आया अवैध लीसे का कारोबारी, कैंटर में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर रहा था भारी मात्रा में अवैध लीसे की तस्करी

SOG व भतरौजखान पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 270 टिन अवैध लीसे की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी/ SOG को वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में एसओजी एवं भतरौंजखान पुलिस को 270 टिन अवैध लीसा कीमत आठ लाख रु0 बरामद करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

गुरुवार को थाना भतरौंजखान पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा चौकी भिकियासैंण तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK04CB 6686 कैंटर को रोककर चैक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

चैकिंग में चालक रिजवान अहमद उम्र 42 वर्ष पुत्र इलियास अहमद निवासी इंदिरा नगर थाना पुल भट्टा उधम सिंह नगर के कब्जे से 270 टिन अवैध लीसा कीमत लगभग 8,00,000 रु0 बरामद होने पर उपरोक्त रिजवान अहमद को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 26/42 वन अधिनियम व 420 IPC में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई, कैंटर सीज किया गया।

एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि एसओजी/पुलिस टीम द्वारा सतर्कता से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि चालक रिजवान अहमद द्वारा कैंटर में UK04CB 6686 की फर्जी नं0 प्लेट लगायी थी, कैटर का वास्तविक नं0 UK06CB 8111 है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

कैंटर के ड्राईवर केविन के पीछे अलग से बने केविन में छुपाकर, वह इस लीसे को देघाट से हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था ।

बरामदगी- 270 टिन अवैध लीसा
कीमत- लगभग आठ लाख रु0

Ad_RCHMCT