उत्तराखंड-(कोरोना अपडेट) राज्य में आज कोरोना के इतने नए मामले,एक मरीज की मौत,देखिये हैल्थ बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य में आज 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 288 नए मामले सामने आए हैं वहीं शुक्रवार को 308 मामले सामने आए थे।

वही ऋषिकेश एम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।राज्य में आज कोरोना के 288 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1553 पहुंच गई है।

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 288 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें 👉  गैस पाइप लाईन के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द किया जाए दुरूस्तः डीएम

जबकि 225 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 16.44% पर पहुंच गई है।जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 146 ,हरिद्वार से 24, नैनीताल जिले में 45, उधमसिंह नगर से 19, पौडी से 11 ‘ टिहरी से 10 , चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 03 , अल्मोड़ा 10, बागेश्वर से 01, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 16 ,उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में अब तक कुल 97628 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

जिनमें से 92309 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3476 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 290 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.55 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,408 नए मामले सामने आए। इससे पहले 29 जुलाई को 20,409 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है।पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की जान गई है, जबकि पहले हुई 10 लोगों की मौत की जानकारी राज्य सरकारों द्वारा दी गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,958 बताई गई है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 5.05 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 87.5 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,04,399 जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः दुष्कर्म के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क