आईपीएल का सीजन शुरू होने के साथ ही इस में सट्टा लगाने खिलाने वाले भी एक्टिव हो जाते हैं इन्हें रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा इन पर बारीकी से नजर रखी जाती है इसी क्रम में बड़ी खबर रुद्रपुर से सामने आ रही है यहां पर आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले दो सटोरियों को एसओजी टीम ने हजारों की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में सट्टा और जुए के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने गदरपुर के डोगपुरी मजार के पास मुखबिर की सूचना पर डीसी और एमआई के आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले वार्ड नंबर चार गदरपुर निवासी आशीष गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता व पंकज कश्यप उर्फ मंगत पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से आईपीएल सट्टे से सम्बन्धित 2 मोबाइल फोन और 36000 हजार रुपये नगद, सट्टा रजिस्टर, पेन, व एक मोटर साइकिल प्लेटिना बरामद की।
दोनों को मोबाइलों में आईपीएल से सम्बंधित सट्टा लगाने और करीब पच्चास लाख रुपये से अधिक का फोन पे व गूगल पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन होने की पुष्टि हुई। मोबाइल फोन में कई लोगों की सट्टा लगाने हेतु वाईस रिकार्डिंग भी प्राप्त हुई है जिसमें कई स्थानीय युवकों के आईपीएल का सट्टा खेलने की पुष्टि हुई है।
पूछताछ में दोनों ने गदरपुर क्षेत्र के उमेश गुप्ता के लिए सट्टा करने और आगे सट्टा का पैसे हल्द्वानी गदरपुर रुद्रपुर क्षेत्र से एकत्र कर उमेश गुप्ता को लेनदेन करने की बात कबूली है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त व फरार अभियुक्त उमेश गुप्ता के विरुद्ध पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।


