राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की शोध छात्रा सोनिया को पी.एच.डी. उपाधि

ख़बर शेयर करें -

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर वाणिज्य  विभाग की शोध छात्रा कुमारी सोनिया विलास राय को पी.एच.डी. उपाधि

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के वाणिज्य  विभाग की शोध छात्रा कुमारी सोनिया विलास राय  को उनके शोध विषय “कुमाऊं मंडल के औद्योगिक विकास में  सिडकुल का योगदान” पर कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई । कुमारी सोनिया विलास राय ने अपना शोध वाणिज्य  विभाग के डॉ. किरन कुमार पंत के निर्देशन में पूर्ण किया ।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- यहां कैंटर से टकराई आल्टो कार, किशोर की दर्दनाक मौत

इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी केंपस में वाणिज्य विभाग  के  संकायध्यक्ष प्रोफेसर अतुल जोशी  रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम. सी. पांडे, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत के प्राचार्य डॉक्टर चंद्राराम  ,डॉ. भावना पंत तथा महाविद्यालय के अध्यापकों तथा स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई।