Corbetthalchal नैनीताल/रामनगर -निजी सचिव अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड चंद्रेश गौड ने अवगत कराया कि अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड ऋतु खंडूड़ी भूषण जनपद नैनीताल व अल्मोड़ा के भ्रमण पर आ रही है।
अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण दिनांक 26 अप्रैल 2025 को रुड़की से वाया रोड प्रस्थान कर अपराहन 3:30 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम ग्रह रामनगर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट करेंगी।
माननीय अध्यक्ष सांय 5:30 बजे मदन माहेश्वरी से उनके आवास पर भेंट करेंगी और इसके बाद सांय 6:30 बजे माता गिरिजा देवी के दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगी। मा. अध्यक्ष दिनांक 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:30 बजे रामनगर से रानीखेत के लिए प्रस्थान करेंगी और दिनांक 28 अप्रैल 2025 को रानीखेत में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रानीखेत से प्रस्थान कर 10:00 बजे कैची धाम पंहुचगे जहों नीम करोली बाबा मंदिर कैंची धाम में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगी तत्पश्चात मा. अध्यक्ष कैंचीधाम से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे नैनीताल क्लब में स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगी और रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करेंगी।


