हल्द्वानी- लापरवाही पर कड़ी फटकार, उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान, दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में कोतवाली सभागार में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसपी ने अधिकारियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। माहभर की अपराध स्थिति, विवेचना गुणवत्ता, अभियोग निस्तारण, फील्ड परफॉर्मेंस व डेटा अपडेट की गहन समीक्षा की गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी थाना प्रभारियों और फायर सर्विस विभाग को अलर्ट रहने, बाजार, ज्वैलरी दुकान, बैंक और मेडिकल स्टोर में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी चेकिंग व पटाखा दुकानों की निगरानी के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार का कमाल! पेयजल, सड़क, विद्युत और स्वास्थ्य की समस्याओं का मौके पर हल

एसएसपी ने अपराध रोकथाम में सख्त रुख अपनाते हुए जुआ, अवैध शराब, नशा तस्करी और हथियार रखने वालों के खिलाफ सघन कार्रवाई का निर्देश दिया। साइबर ठगी से बचाव के लिए साइबर सेल से समन्वय बढ़ाने और जनजागरूकता अभियान चलाने को भी कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई, महिला व नाबालिगों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, और पुलिसिंग में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रियता बनाए रखने पर बल दिया गया। बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT