हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने जारी किए यह आद‌ेश

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी पंकज भट्ट ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत  शहर हल्द्वानी में डंपरों का रूट एवं समय निर्धारित  किया है।

-विद्यालय की छुट्टी के समय शहर में डम्परों का संचालन 13:00 से 14:30 तक बन्द रहेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, 1000 किलों लाहन नष्ट, तीन गिरफ्तार, वीडियो

– रविवार को यदि किसी प्रतियोगितात्मक परीक्षा आयोजित है तो रविवार को परीक्षा शुरू होने से 01 घण्टा पूर्व तथा परीक्षा समाप्त होने से 01 घण्टा पूर्व से 02 घण्टे तक डम्परों का संचालन बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

– चम्बल पुल से चौफुला कठरिया मार्ग में नहर कवरिंग सड़क का कार्य चल रहा है। पूर्ण होने के उपरान्त प्रशासन से विचार विमर्श कर पनचक्की / हाईडिल / चम्बल पुल/ लालडांट रोड पर चलने वाले डम्परों को वनवे कर चौफुला से भेजा जायेगा जिससे लालडॉट रोड पर जाम से निजात मिलेगा।

Ad_RCHMCT