महिला संबंधी अपराधों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का सख्त रुख: दो नाबालिग अपहृत लड़कियां बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलभट्टा पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग अपहृत लड़कियों को सकुशल बरामद किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मिश्रा ने ऐसे अपराधों के प्रति ज़ीरो-टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

मामलों का विवरण:
पुलिस का यह हस्तक्षेप पुलभट्टा थाने में दर्ज दो अलग-अलग शिकायतों के बाद हुआ:

पहला मामला: 27 मई 2025 को एक आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई कि बबलू पुत्र देवीदास निवासी ग्राम दोपहरिया, थाना पुलभट्टा, उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस संबंध में बबलू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 137(2) और 87 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

दूसरा मामला: इसी तरह, कलीम पुत्र आतिक अहमद निवासी वार्ड नंबर 18, सिरौली कलां, थाना पुलभट्टा ने भी इसी थाने में बीएनएस की धारा 140(3) के तहत एक और एफआईआर दर्ज कराई थी।

त्वरित पुलिस कार्रवाई:
पीड़िताओं की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए, पुलभट्टा पुलिस टीम ने तत्काल अभियान चलाया:

बबलू की गिरफ्तारी और पहली पीड़िता की बरामदगी: 28 मई 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पहली पीड़िता को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से सुरक्षित बरामद किया गया। इसी स्थान से आरोपी बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की पूछताछ और बयानों के आधार पर, मौजूदा मामले में बीएनएस की धारा 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 को जोड़ा गया है। बबलू को माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

दूसरी पीड़िता की बरामदगी: एफआईआर-67/2025 (बीएनएस की धारा 140(3) के तहत) से संबंधित पीड़िता को दिल्ली के अर्बन लोक नायक अस्पताल से सफलतापूर्वक बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

गिरफ्तार आरोपी:
बबलू पुत्र देवीदास निवासी ग्राम दोपहरिया, थाना पुलभट्टा, जिला ऊधम सिंह नगर।
   (पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।)

गिरफ्तारी टीम:यह सफल अभियान पुलभट्टा पुलिस की मेहनती टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें शामिल थे:
थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा
उप-निरीक्षक (उ0नि0) प्रदीप पंत
उप-निरीक्षक (उ0नि0) धीरज वर्मा
कांस्टेबल (का0) महेन्द्र सिंह
कांस्टेबल (का0) दीपक बिष्ट
म0होमगार्ड शालिनी पाठक

ऊधमसिंहनगर पुलिस की यह त्वरित और निर्णायक कार्रवाई जिले में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Ad_RCHMCT