तल्लीताल क्षेत्र में 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार, अभियोग दर्ज।
संक्षिप्त विवरण:–
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल” द्वारा लोक सभा निर्वाचन तथा त्योहारों के सकुशल आयोजन के लिए नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी ANTF)* के मार्गदर्शन तथा सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण मे रमेश बोहरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा ज्योलिकोट के आम पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 02 स्कूटियों पर सवार 03 व्यक्तियों को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना तल्लीताल में 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का विवरण व बरामदगी
1. नियाज़ खान पुत्र गुलाम खान निवासी बनभूलपुरा के कब्जे से 950 ग्राम चरस।
2. मो० मोबीन पुत्र तस्लीम अहमद निवासी बनभूलपुरा के कब्जे से 350 ग्राम चरस।
3. सब्बू अली निवासी बनभूलपुरा के कब्जे से 400 ग्राम चरस।
कुल 01 किलो 700 ग्राम अवैध चरस बरामद।
UK04AA0501 स्कूटी एक्टिवा तथा UK04AE0369 पेसिया भी थाने में जब्त।
पूछताछ अभियुक्त-पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह होली और चुनाव के दृष्टिगत अधिक पैसा कमाने के लालच में चरस को खरदीकर नैनीताल की ओर बेचने के लिए लेकर आए थे।
गिरफ्तारी टीम-
▪️उप निरीक्षक अविनाश मौर्य।
▪️है0कानि गोपाल टम्टा।
▪️कानि0 दिनेश कार्की।
▪️चालक दीपक जोशी।
▪️होमगार्ड गणेश भट्ट।