सड़क पर उतरा अमला- 76 यात्रियों से भरी बस सीज, नशेड़ी चालकों पर भी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा है। हालांकि अब प्रशासन चेतने लगा है। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रख जा रहा है। हाल ही में अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की चेकिंग के दौरान एक 52-सीटर बस में 76 छात्र सवार मिले, जिसे ओवरलोडिंग के आरोप में पुलिस ने सीज कर दिया। यह बस हरिद्वार से तपोवन की ओर जा रही थी, और उसमें क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई गई थी। 

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती क्षेत्र में ओवरलोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 9 ड्राइवरों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए गिरफ्तार किया, और उनके वाहन भी कब्जे में लेकर सीज कर दिए। इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य ओवरलोड वाहनों को भी पकड़ा और सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

मुनिकीरेती थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देशों के तहत ओवरलोडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी गई है। पुलिस ने अब चेकिंग को रात के वक्त भी शुरू कर दिया है, और एल्कोमीटर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही, ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali