उत्तराखंड- नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को नदी से निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 

जानकारी के अनुसार रविवार को रुद्रप्रयाग जिले की कोतवाली सोनप्रयाग ने SDRF टीम को सूचना दी कि सोनप्रयाग पार्किंग के पास नदी किनारे एक शव पड़ा हुआ है, जिसे निकालने के लिए तत्काल एसडीआरएफ की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के 3 साल बेमिसाल, हर वायदे पर खरी उतरी सरकार

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम के अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और सोनप्रयाग पार्किंग के पास से एक अज्ञात नेपाली मूल के पुरुष का शव बरामद किया। शव को पहचान के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।