दुःखद- तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से भैंसा बुग्गी सवार युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। रविवार तड़के खानपुर के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि एक भैंसे की भी मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक भैंसा बुग्गी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मृतक युवक की पहचान पोपिन (28) के रूप में हुई है, जो ब्राह्मणवाला गांव का निवासी था। 

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी नीलम भारद्वाज ने किया नया कीर्तिमान स्थापित, वनडे मैच में नागालैंड के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए जड़ दी डबल सेंचुरी

घटना के मुताबिक, पोपिन अपने दो साथी शेखर (25) और सौरभ के साथ रविवार सुबह करीब छह बजे खानपुर की ओर खेतों में काम करने जा रहा था। वे अपनी बुग्गी में एक भैंसा ले कर खानपुर-लक्सर हाईवे पर पहुंचे ही थे कि तभी लक्सर की दिशा से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के परिणामस्वरूप पोपिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेखर और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की मौत

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और शोर सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्से में आकर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रोड जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हाईवे पर अड़े रहे और जाम नहीं खोला। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः छात्र की मौत मामले में नया मोड़, मां ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश था, और उनका कहना था कि हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और सड़क पर लापरवाही के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali