राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताः 18 पदकों के साथ नैनीताल ताइक्वांडो क्लब ने रचा नया कीर्तिमान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में क्लब के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य पदक जीते।

आदीश्री कार्की, लक्ष्य अधिकारी और अहान शर्मा ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर क्लब का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

विशाखा राजपूत, दीपिका, देशना मिश्रा, श्रेया रौतेला, सिद्धार्थ सिंह और प्रियांशु आर्या ने रजत पदक हासिल किए।

कृतज्ञ धामी, सागर अधिकारी, आरव शर्मा, याचना टम्टा, प्रियांशी टम्टा, दीपा गिरी, तथास्तु, अनहद सिद्धू और प्रकाश ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के दौरान क्लब के बालक वर्ग कोच श्री विनोद कुमार वैद्य और महिला वर्ग की कोच कुमारी भूमिका बनवाल ने खिलाड़ियों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया, जिसके चलते यह शानदार प्रदर्शन संभव हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

क्लब के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें नैनीताल क्लब के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की।

प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन पर क्लब के संरक्षक व सांसद प्रतिनिधि  गोपाल सिंह रावत, अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य, नैनीताल छावनी परिषद के सीईओ वरुण कुमार (आईडीईएस), तथा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव  सुनील सिंह समेत सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और दोनों कोच को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

इसके साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी योगेंद्र, विभोर भट्ट, समीर कुमार, आशा, प्रेम सिंह, खुशी और गूंजा बिष्ट समेत खिलाड़ियों के अभिभावकों ने सभी विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

Ad_RCHMCT