नववर्ष पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कुमाऊँ मंडल में सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए कुमाऊँ मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं।

आयुक्त ने कहा कि इस दौरान ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग और शराब के प्रभाव में वाहन चलाने की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। इसलिए सभी जनपदों में प्रशासन, पुलिस, परिवहन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा नियमित और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान सभी कार्रवाईयों का उचित दस्तावेजीकरण और फोटोग्राफिक साक्ष्य अनिवार्य रखे जाने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर एम0 पी0 हिन्दू इंटर कॉलेज के 8 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन

आयुक्त ने यह भी कहा कि कोहरे की अधिकता के कारण मार्ग पर खड़े वाहन और ट्रक स्पष्ट दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे वाहनों को तुरंत हटाने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) प्रशस्ति करगेती न्यूज़ रीडिंग में भी अव्वल, डी एम ने किया सम्मानित

इसके अलावा, नववर्ष के अवसर पर पार्टी या अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले सभी स्थानों पर फायर सिस्टम की व्यवस्था और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नव वर्ष सेलिब्रेशन सुरक्षित बनाने नैनीताल में ट्रैफिक और चेकिंग का बड़ा अभियान

आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और देवभूमि आने वाले पर्यटक सुरक्षित और सुखद अनुभव लेकर जा सकें।

Ad_RCHMCT