नैनीताल। कॉर्बेट हलचल
जिले में ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबन्धन के लिए ईमेल आईडी solidwaste-complaint@uk.gov.in गठित की गई है। जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने यह जानकारी दी है।
जिले में ठोस अपशिष्ट के बेहतर प्रबन्धन के लिए ईमेल आईडी solidwaste-complaint@uk.gov.in गठित की गई है। जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने यह जानकारी दी है।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे सॉलिड वेस्ट से सम्बंधित शिकायतों को उक्त आईडी में दर्ज कर सकते हैं, जिससे जनपद को स्वच्छ बनाया जा सके।
गर्ब्याल ने कहा कि जनसहभागिता के सहयोग से हम सरोवर नगरी व उसके क्षेत्र को स्वच्छ रख सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों को अपने स्तर से उक्त ईमेल आईडी के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है। ताकि जनपद को स्वच्छ रखने में जनता की भागीदारी भी हो सके।


