एकाएक चलती बाइकों में लगी आग, कांवड़ियों में मची भगदड़

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के धर्मनगरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब दो अलग-अलग स्थानों पर चलती बाइकों में अचानक आग लग गई। हालांकि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाइक सवार कांवड़िए समय रहते सुरक्षित बाइक से उतर गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 315 बोर के तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

पहली घटना मंगलवार को हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर हुई। एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई, जो इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। मगर, कांवड़िए ने खुद को सुरक्षित निकाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

दूसरी घटना सोमवार शाम को केबल पुल के पास हुई, जहां एक कांवड़िए की बाइक में आग लग गई। कुछ ही क्षणों में बाइक आग का गोला बन गई। पुलिस ने मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक दोनों दिशाओं में रोक दिया, जिससे कोई अफरातफरी नहीं मची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक

फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इन दोनों हादसों में जनहानि से बचा गया, लेकिन ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित रहा।

Ad_RCHMCT